महिला की मौत के मामले में तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज
उपचार के दौरान महिला की मौत के मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित निजी अस्पताल के मालिक समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में सेक्टर-47 डी के रहने वाले मदनपाल ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने एक निजी अस्पताल के मालिक डॉ. कुलदीप, डॉ. गुरनाज और डॉ. रविंदर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। मदनपाल ने बताया था कि 25 नवंबर 2020 को उनकी पत्नी ममता को पेट दर्द और गाल ब्लैडर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर 27 नवंबर को ऑपरेशन किया गया, लेकिन इसके बाद भी ममता को तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेट में सूजन और ड्रेनेज पाइप से पानी का रिसाव होता रहा। और 30 नवंबर को जांच में लीवर के पास ट्यूब में रुकावट पाई गई और एक दिसंबर को मोहाली के अस्पताल में ईआरसीपी प्रक्रिया की गई। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। छह दिसंबर को ममता को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां सात दिसंबर को उनकी मौत हो गई।
मदनपाल का आरोप है कि ऑपरेशन और इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।