मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक पर हमला करने वालों पर केस दर्ज

चार दिसंबर को दुकान के बाहर हुए कातिलाना हमले मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना उस वक्त हुई थी जब बलौगी में किराये पर रहने वाला 17 वर्षीय हरमन सिंह अपने दोस्त गौरव के साथ...
Advertisement

चार दिसंबर को दुकान के बाहर हुए कातिलाना हमले मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना उस वक्त हुई थी जब बलौगी में किराये पर रहने वाला 17 वर्षीय हरमन सिंह अपने दोस्त गौरव के साथ सामान लेने गया था। तभी 8 से 10 युवक डंडे, तलवारे, दातर और लोहे के पाइपों से लैस होकर पहुंचे और गौरव को बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हरमन ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी प्रीत ने उसके सिर और कान पर दातर से कई वार कर दिए, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने उसे सिविल अस्पताल फेस छह पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।

होश में आने के बाद हरमन के बयान पर पुलिस ने प्रीत निवासी बलौगी सहित सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments