हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर केस दर्ज
पंजाब यूनिवर्सिटी में लाइव शो के दौरान बैन गीत गाने के मामले में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने एएसआई सुरिंदर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, शो से पहले मासूम शर्मा से लिखित में लिया गया था कि वह किसी भी तरह के बैन या आपत्तिजनक गाने नहीं गाएंगे। बावजूद इसके उन्होंने शो के दौरान बैन गाने गाए। यह कार्यक्रम 28 मार्च को पीयू कैंपस में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मासूम शर्मा ने कुछ ऐसे गाने गाए जो पूर्व में प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए थे। इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम से पहले आयोजकों और गायक को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कोई भी विवादित या प्रतिबंधित गाना नहीं बजाया जाएगा। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए मासूम शर्मा ने बैन गाने गाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। जल्द ही गायक को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
मामले की सूचना यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित विभागों को भी दे दी गई है। उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के डीसी, डीजीपी और पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। हाईकोर्ट की इसी सख्ती के बाद अब सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।