नगर कीर्तन में युवक पर हमला करने वाले 6 के खिलाफ केस दर्ज
सेक्टर 78 में नगर कीर्तन के दौरान एक युवक पर निहंगों और एक अन्य युवक द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल की पहचान जगबीर सिंह, निवासी संगरूर, हाल निवासी सेक्टर 78, मोहाली के रूप में हुई है।...
सेक्टर 78 में नगर कीर्तन के दौरान एक युवक पर निहंगों और एक अन्य युवक द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल की पहचान जगबीर सिंह, निवासी संगरूर, हाल निवासी सेक्टर 78, मोहाली के रूप में हुई है। वह ड्राइवर का काम करता है।
घटना तीन नवंबर की शाम सोहाना साहिब शहीदा गुरुद्वारा के निकट हुई। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी जसकरण सिंह उर्फ करणा की पहचान हो गई है जबकि बाकी सभी आरोपी अज्ञात हैं।
अस्पताल में दिए बयान में जगबीर ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान भीड़ में किसी ने बम चलाया, जिससे भगदड़ मच गई। इसी दौरान घोड़ी की लगाम पकड़े एक युवक से विवाद हुआ, जिसके बाद 4 से पांच निहंगों ने उस पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर सिविल अस्पताल फेज 6 पहुंचाया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

