ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैरोलीन रोवेट कुरुक्षेत्र में बॉक्सिंग अकादमी में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू) ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलीन रोवेट और ब्रिटिश उच्चायोग के पॉलिटिकल, प्रेस और प्रोजेक्ट्स एडवाइजर, राजिंदर नगरकोटी ने आज कुरुक्षेत्र में स्थित मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी का दौरा किया। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें दो...
मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलीन रोवेट व ब्रिटिश उच्चायोग के पॉलिटिकल, प्रेस और प्रोजेक्ट्स एडवाइजर राजिंदर नगरकोटी।
Advertisement

कुरुक्षेत्र/चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलीन रोवेट और ब्रिटिश उच्चायोग के पॉलिटिकल, प्रेस और प्रोजेक्ट्स एडवाइजर, राजिंदर नगरकोटी ने आज कुरुक्षेत्र में स्थित मनोज कुमार बॉक्सिंग अकादमी का दौरा किया। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें दो बार के ओलंपियन और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ मनोज कुमार और बॉक्सिंग कोच राजेश कुमार राजौंद शामिल थे।

Advertisement

इस दौरान उच्चायोग से जुड़े लोगों ने अकादमी में युवा बॉक्सर्स से बातचीत की और उन्हें भविष्य की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। यह दौरा इन उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत बना।

कोच राजेश कुमार राजौंद ने ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इनका दौरा हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। हम उनके द्वारा हमारी अकादमी में रुचि दिखाने और हमारे बॉक्सर्स को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए उनके समय की सराहना करते हैं। उनकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा है, जो हमें मुक्केबाजी के क्षेत्र में प्रतिभा को पोषित और प्रोत्साहित करने के लिए हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन व भीम पुरस्कार विजेता मनोज कुमार ने भी अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "उनका समर्थन और प्रोत्साहन मेरे और हमारे सभी उभरते बॉक्सर्स के लिए बहुत मायने रखता है। हम सभी मिलकर अगली पीढ़ी के चैंपियनों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

यह दौरा खेल विकास और प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है और खेलों के क्षेत्र में यूके और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करता है।

Advertisement
Tags :
British Deputy High CommissionerBritish High CommissionChandigarh NewsRajinder Nagarkotiब्रिटिश उच्चायोगब्रिटिश उप उच्चायुक्तराजिंदर नगरकोटी