Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी कॉलेज में इक्नॉमिक्स के छात्रों को बताये करियर के अवसर

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के अर्थशास्त्र पोस्ट ग्रेजुएट इक्नॉमिक्स विभाग के प्लानिंग फोरम की ओर से सोमवार को कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में अपने स्थापना समारोह ‘आरंभ’ के साथ-साथ ‘छात्रों के लिए करियर के अवसर’ पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के अर्थशास्त्र पोस्ट ग्रेजुएट इक्नॉमिक्स विभाग के प्लानिंग फोरम की ओर से सोमवार को कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में अपने स्थापना समारोह ‘आरंभ’ के साथ-साथ ‘छात्रों के लिए करियर के अवसर’ पर एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के जनगणना कार्य निदेशक ललित जैन ने व्याख्यान दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा और इंग्लिश विभाग की अध्यक्ष एवं डीन कल्चरल एंड आट् र्स डॉ. पूजा सरीन ने वक्ता ललित जैन का स्वागत किया और सम्मान के प्रतीक स्वरूप एक पौधा भेंट किया। इसके बाद ललित जैन ने अपने संबोधन में इक्नॉमिक्स के छात्रों को बहुमूल्य करियर मार्गदर्शन प्रदान किया और सरकारी सेवाओं, शिक्षा जगत, शोध संस्थानों, बैंकिंग एवं वित्त, कॉर्पोरेट क्षेत्र, डेटा एनालिटिक्स और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे विविध क्षेत्रों में अवसरों की उनकी समझ को व्यापक बनाया। ललित जैन ने छात्रों को तनाव प्रबंधन, स्वास्थ्य और मानसिक दृढ़ता पर ध्यान देने की सलाह दी। लेक्चर के बाद प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत इंटर्नशिप तथा प्रायोगिक शिक्षण अवसरों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन नवनियुक्त प्लानिंग फोरम सदस्यों को बैज प्रदान करने की औपचारिकता के साथ हुआ, जो ‘आरंभ’ की आधिकारिक स्थापना का प्रतीक था।

Advertisement
Advertisement
×