Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Career MoU PGGC-11 छात्र सशक्तिकरण के लिए पीजीजीसी-11 और करियर इंडिया की साझेदारी

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू) छात्रों को करियर के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने की दिशा में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 (पीजीजीसी-11) और करियर इंडिया (Career India) ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी कॉलेज के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

छात्रों को करियर के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने की दिशा में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 (पीजीजीसी-11) और करियर इंडिया (Career India) ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी कॉलेज के छात्रों को संरचित करियर काउंसलिंग, शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

कॉलेज परिसर में हुए समारोह में एमओयू पर पीजीजीसी-11 के प्राचार्य प्रो. जे.के. सहगल और करियर इंडिया के निदेशक डॉ. सचिन गोयल ने हस्ताक्षर किए। करियर इंडिया एक चंडीगढ़ स्थित गैर-सरकारी संगठन है, जो युवाओं के करियर मार्गदर्शन और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में सक्रिय है।

साझेदारी के मुख्य उद्देश्य

  • छात्रों को करियर विकल्पों के प्रति मार्गदर्शन देना और उन्हें निर्णय लेने में सक्षम बनाना।
  • आईक्यू परीक्षण, करियर-आधारित कार्यशालाएं, प्रेरक सत्र, सेमिनार और सम्मेलनों का आयोजन।
  • कॉलेज परिसर में करियर इंडिया के लिए कार्यालय की स्थापना।
  • परस्पर हित के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और शैक्षणिक सामग्री का आदान-प्रदान।
  • कार्यक्रमों के समन्वय के लिए दोनों संस्थानों द्वारा संपर्क अधिकारी नियुक्त करना।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्रों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि उन्हें पेशेवर स्तर पर करियर काउंसलिंग उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे बदलते प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में सही दिशा में आगे बढ़ सकें।

Advertisement
×