ट्रेन के इंजन की चपेट में आई कार क्षतिग्रस्त , रेलवे ने शुरू की जांच
जीरकपुर, 13 मई (हप्र)
जीरकपुर के ढकोली में मंगलवार शाम करीब सात बजे रेलवे फाटक पर ट्रेन के इंजन की चपेट में एक कार आ गई। इंजन की टक्कर से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि टक्कर के बाद कार सवार लोगों की जान बच गई। ट्रेन के इंजन की रफ्तार कम थी। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार ढकोली फाटक पूरी तरह बंद नहीं हुआ था। ट्रेन के इंजन को फाटक क्रासिंग के लिए रेड सिग्नल था। इंजन चालक ने रेड सिग्नल की परवाह किए बिना इंजन को आगे बढ़ा दिया। इस दौरान एक कार फाटक क्रास कर रही थी, जिससे इंजन की टक्कर हो गई। टक्कर से कार की डिग्गी बुरी तरह डैमेज हो गई है।
हादसे की वजह से कार चालक डर गया।
कार चालक सुनील निवासी ने बताया की फाटक बंद नहीं था। इस वजह से वह गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। तभी ट्रेन के इंजन ने उसकी कार को टक्कर मार दी। रेलवे फाटक पर मौजूद एक ऑटो चालक ने बताया कि फाटक पिछले कुछ दिनों से खराब है, जो पूरा बंद नहीं हो रहा है। सेफ्टी टीम के साथ आरपीएफ की टीम भी जांच कर रही है।