‘ठेके की खामियां दूर नहीं हुईं तो करें रद्द’
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने नगर निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह को पत्र लिखकर मशीनी सफाई (मकैनिकल स्वीपिंग) और गीले-सूखे कचरे की छंटाई (वेस्ट सेग्रीगेशन) संबंधी ठेकों में आ रही समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। डिप्टी मेयर ने अपने पत्र में लिखा है कि सफाई ठेकेदार लगातार यह कह रहा है कि शहर में कचरा बहुत ज्यादा हो गया है लेकिन उसे भुगतान कम मिल रहा है, इसलिए उसके भुगतान में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए। इसके साथ ही डिप्टी मेयर ने कहा कि शहर भर से ये भी शिकायतें मिल रही हैं कि ठेकेदार टेंडर शर्तों के अनुसार ‘वॉल-टू-वॉल’ मशीनी सफाई नहीं करवा रहा और कई सड़कों पर तो ठीक से सफाई हो ही नहीं रही। बेदी ने कहा कि निगम को इस मसले पर स्पष्ट फैसला लेना चाहिए। अगर ठेकेदार की बातों में सच्चाई है, तो उसके भुगतान में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर कुछ समय के लिए ट्रायल किया जा सकता है। लेकिन अगर नगर निगम ऐसा नहीं करना चाहता है, तो ठेका रद्द कर नया टेंडर जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में देरी ठीक नहीं, क्योंकि मोहाली में पहले ही कूड़े की समस्या गंभीर बनी हुई है और अब ग्रीन वेस्ट (हरा कचरा) की समस्या भी विकराल रूप धारण कर सकती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि इस पर नगर निगम हाउस की मंजूरी जरूरी है, तो तुरंत मेयर से सलाह कर नगर निगम की बैठक बुलाई जाए ताकि टेंडर रद्द होने की स्थिति में विकल्पों पर विचार किया जा सके।