चंडीगढ़, 25 मई (ट्रिन्यू)
प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी छात्राओं को भेजने के उद्देश्य से एमसीएम डीएवी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जिसमें कुल 33 छात्राओं को चुना गया और 58 छात्राओं का चयन इंटर्नशिप के लिए हुआ। उच्चतम वेतन पैकेज स्लाइडटेक सिस्टम्स द्वारा पेश किया गया, जिसने सीटीसी 4,02,000 के वेतन पैकेज पर अनुसंधान विश्लेषक के पद के लिए 5 छात्राओं का चयन किया। एक अन्य कैथोलिक सीरियन बैंक (सीएसबी) ने बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद के लिए 13 छात्राओं का चयन किया। कुल 126 छात्राओं ने ड्राइव के लिए पंजीकरण कराया था और एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट और एक साक्षात्कार से जुड़ी एक कठोर प्रक्रिया के बाद, बैंक ने 13 छात्राओं का चयन किया। टचस्टोन एजुकेशनल एलएलपी और द ब्रिटिश काउंसिल ने प्रशिक्षकों के लिए 8 और सलाहकारों के पदों के लिए 3 छात्राओं को रखा गया। इनसाइड सेल्स एग्जीक्यूटिव की भूमिका के लिए मायकैप्टन के प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 2 छात्राओं का चयन किया गया। बुल्स आई नॉलेज सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (हिट बुल्स आई) में काउंसलर के प्रोफाइल के लिए 2 छात्राओं का चयन हुआ जबकि 6 महीने की पेड इंटर्नशिप के लिए 1 छात्रा का चयन किया गया। वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन मुस्कुराहाट फाउंडेशन में समाजशास्त्र के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के 57 छात्राओं को सशुल्क इंटर्नशिप का अवसर मिला।