Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cab Driver Murder Case जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आरोपी गिरफ्तार

Cab Driver Murder Case मोहाली पुलिस ने उस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है, जिसमें 29 अगस्त को खरड़ से लापता हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Cab Driver Murder Case मोहाली पुलिस ने उस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है, जिसमें 29 अगस्त को खरड़ से लापता हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार और .32 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है।

डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने तकनीकी और मानव संसाधनों की मदद से आरोपियों को बटाला बस स्टैंड और गुरदासपुर क्षेत्र से दबोचा। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे और लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे।

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

ड्राइवर अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने 31 अगस्त को थाना नया गांव में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका पति रोज़ाना की तरह कैब लेकर निकला था और आखिरी बार उसने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए सवारी लेने की बात कही थी। इसके बाद से उसके दोनों मोबाइल फोन बंद मिले।

हत्या की वारदात ऐसे की गई

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कैब बुक कर पहले अनिल कुमार को एयरपोर्ट रोड से कंडाला गांव की तरफ ले जाने को कहा। वहीं उन्होंने उसे कार से नीचे उतारकर गोली मार दी और शव को आईटी सिटी इलाके में फेंककर गाड़ी व सामान लूटकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी

  • साहिल बशीर (19 वर्ष) – निवासी हदवारा लंगेट, जिला कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर), जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा, पहले से यूएपीए और आर्म्स एक्ट में वांछित।
  • मुनीश सिंह उर्फ अंश (22 वर्ष) – निवासी कोटली, जिला डोडा (जम्मू-कश्मीर)।
  • एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22 वर्ष) – निवासी मंजपुरा, जिला कलमाबाद (जम्मू-कश्मीर), जो पिछले 8 साल से बटाला में रह रहा था।
  • पुलिस ने लूटी गई कार (PB01-D-6299) को अमृतसर ग्रामीण के कथू नंगल क्षेत्र से बरामद किया है। घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और खाली कारतूस भी मिले हैं।

गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और बड़े खुलासे होंगे।

Advertisement
×