बिजनेसमैन को पीटा, फिर किया किडनैप, तीन गिरफ्तार
मोहाली, 17 जून (हप्र)
सेक्टर-82 में एक थार सवार युवक को बुरी तरह से पीटकर उसे गाड़ी में अगवा करने के मामले में हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सेक्टर-66 निवासी इंदरजीत सिंह को आज सुबह फैक्ट्री में जाते समय डेली पोस्ट के दफ्तर के नजदीक व्यक्तियों ने उसकी थार गाड़ी को रोक कर उससे मारपीट की थी और हमलावर उसके थार सहित अगवा करके ले गए थे। उन्होंने बताया कि यह मामला पुलिस संज्ञान में आने पर आईटी सिटी के एसएचओ सतविंदर सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ तुरंत कार्रवाई शुरु की। इंदरजीत सिंह की पत्नी गुरिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति इंदरजीत सिंह का संदीप मलिक, नरिंदर कुमार, साहिल भल्ला और अकाश भल्ला निवासी हरियाणा के साथ बिजनेस संबंधी पैसों के लेनदेन को लेकर डिस्प्यूट चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संदीप मलिक, दविंदर सिंह, अमित व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदरजीत सिंह को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया है। इस वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली गई।