Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बस भेजी

पहले चरण में श्री दरबार साहिब अमृतसर और दुर्गियाना मंदिर के दर्शन होंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डेराबस्सी से धार्मिक स्थानों के लिए मंगलवार को बस रवाना करते समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी। -हप्र
Advertisement

जनसेवा को और आगे बढ़ाते हुए डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी ने मंगलवार सुबह डेराबस्सी से श्रद्धालुओं से भरी एक बस अपने खर्च पर धार्मिक स्थलों श्री दरबार साहिब अमृतसर, दुर्गियाना मंदिर और जलियांवाला बाग के दर्शन के लिए रवाना की। सेवा भारती के सहयोग से अपने समाजसेवा कार्यों के अंतर्गत इस पहल को आगे बढ़ाते हुए गुरदर्शन सिंह सैनी ने कहा कि यह सोच गुरुओं सहित सभी पैगम्बरों की शिक्षाओं और दर्शन के अनुरूप है, जिन्होंने लोगों को भाईचारे और शांति का संदेश दिया।

सैनी ने कहा कि उनका उद्देश्य हलके के निवासियों, जो जीवन की व्यस्तताओं और कठिनाइयों के कारण समय नहीं निकाल पाते, को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाना है। इसके तहत हर महीने श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। यह बस सेवा निरंतर जारी रहेगी और हलके के सभी गांवों के कवर होने पर अगला चरण नए सिरे से शुरू होगा। श्री आनंदपुर साहिब, विरासत-ए-खालसा, तख्त तलवंडी साबो, नैना देवी, ज्वाला जी, श्री सालासर बालाजी धाम, खाटू स्याम, बागड़ मैड़ी, माता चिंतपूर्णी, अजमेर शरीफ व अन्य धार्मिक स्थलों की बस द्वारा मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी और किसी भी श्रद्धालु से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. राजीव गुप्ता, बलदेव राज, अश्विनी जैन, जगदीश सिंह मागू, पुष्पिंदर मेहता हरप्रीत सिंह टिंकू और सेवा भारती डेरा बस्सी के पदाधिकारी

Advertisement

मौजूद रहे।

Advertisement
×