पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में नशा व अपराध के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अब नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खड़क मंगोली में नशा तस्कर मोहन शाहू उर्फ बंजर की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर हूडा विभाग की सहायता से बुलडोजऱ चलाया गया। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि यह मामला हेरोइन तस्करी से संबंधित है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 25 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर मोहन शाहू और उसके साथी नेकपाल निवासी शाहबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 32 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नशा तस्करी की पूरी चैन को तोड़कर 100 ग्राम हेरोइन और तीन अन्य आरोपियों प्रिंस, मलकीत सिंह व हरप्रीत (तीनों निवासी अमृतसर, पंजाब) को भी गिरफ्तार किया था।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मोहन शाहू के खिलाफ नशा तस्करी के दो मामले थाना सेक्टर-20 पंचकूला में और एक मामला अमृतसर में दर्ज है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि पंचकूला पुलिस हरियाणा सरकार के नशा मुक्त राज्य अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही है। अब पुलिस ऐसे सभी नशा तस्करों की पहचान कर रही है, जिन्होंने अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों से अपने नेटवर्क को मजबूत किया हुआ था। कानूनी प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया जा रहा है ताकि समाज को यह संदेश दिया जा सके कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।