मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला नशा तस्कर की संपत्ति पर चला बुलडोजर

कालका थाना क्षेत्र में दर्ज हैं तीन मामले
Advertisement

कालका (पंचकूला), 20 जून (हप्र)

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, कालका थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती रामबाग रोड की निवासी गीता जिस के खिलाफ थाना कालका में चरस, गांजा व हेरोइन तस्करी से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि गीता ने इन नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जो धन अर्जित किया, उसी से उसने झुग्गी क्षेत्र में एक पक्का मकान निर्माण कराया था। हरियाणा पुलिस द्वारा प्राप्त विधिक अनुमतियों और जिला प्रशासन के सहयोग से उक्त मकान को बुलडोजर की सहायता से पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया गया कि वे नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध प्रशासन के प्रयासों में सहभागी बनें।पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंचकूला जिले में नशा तस्करों के लिए कोई स्थान नहीं है। न केवल उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, बल्कि उनके नशे के कारोबार से खरीदी गई हर अवैध संपत्ति को भी चिह्नित कर उसे नष्ट किया जाएगा।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments