Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Building Collapse : सेक्टर-17 में धराशायी हुई महफिल होटल की इमारत, बड़ा हादसा टला

Building Collapse : सेक्टर-17 में धराशायी हुई महफिल होटल की इमारत, बड़ा हादसा टला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ , 6 जनवरी

Building Collapse : चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में रविवार देर रात महफिल होटल की पुरानी इमारत अचानक ढह गई। घटना के वक्त यह इमारत पूरी तरह खाली थी और पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर इसके चारों ओर के रास्ते बंद कर दिए थे। प्रशासन की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

करीब एक हफ्ते पहले होटल में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी तीन पिलर्स में दरारें दिखाई दीं। मरम्मत के दौरान आसपास की बिल्डिंगों में झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के लिए इमारत के चारों ओर बैरिकेडिंग कर रास्तों को बंद कर दिया गया।

अधिकारियों के दावे फेल

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने मौके पर जांच के बाद दावा किया था कि दरारें गंभीर नहीं हैं और अन्य पिलर्स मजबूत स्थिति में हैं। लेकिन रविवार रात पूरी बिल्डिंग के गिरने से अफसरों के ये दावे गलत साबित हुए। हालांकि, प्रशासन द्वारा समय रहते उठाए गए कदमों ने किसी भी तरह की जान-माल की हानि होने से रोक लिया।

स्थानीय लोगों में चिंता

इस घटना ने शहरवासियों को चौंका दिया है। कई स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी पुरानी इमारतों की सुरक्षा जांच समय-समय पर होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और मलबा हटाने का काम जारी है।

क्या आगे होगा?

प्रशासन अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। यह देखा जाएगा कि होटल प्रबंधन की लापरवाही थी या मरम्मत के दौरान कोई तकनीकी चूक हुई। इस घटना ने पुरानी और कमजोर इमारतों की मजबूती को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ेकर दिए हैं।

Advertisement
×