भैंस चोरी गैंग का सदस्य गिरफ्तार
चंडी मंदिर थाना क्षेत्र के अधीन गांव कोट में 4 नवंबर को 4 भैंस चोरी की वारदात सामने आई थी। मामले की जांच में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छापा मारकर आरोपी मोहम्मद मुंसाद पुत्र मोहम्मद इनाम को...
Advertisement
चंडी मंदिर थाना क्षेत्र के अधीन गांव कोट में 4 नवंबर को 4 भैंस चोरी की वारदात सामने आई थी। मामले की जांच में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छापा मारकर आरोपी मोहम्मद मुंसाद पुत्र मोहम्मद इनाम को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी और उसके साथी कपड़े की फेरी लगाने के बहाने गांवों में रेकी करते थे और फिर रात के समय मौके का फायदा उठाकर भैंस चोरी कर लेते थे। चोरी की गई भैंसों को ले जाने के लिए यह पिकअप वाहन का इस्तेमाल करते थे। आरोपी के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×

