Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्राईसिटी में ब्रिटिश लॉरिएट स्कूल शुरू

मोहाली, 5 अप्रैल (निस) ट्राईसिटी को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का नया विकल्प मिल गया है। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के पास ब्रिटिश लॉरिएट स्कूल (बीएलएस) की शुरुआत हो चुकी है। यह स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल करिकुलम के तहत विशेष रूप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 5 अप्रैल (निस)

ट्राईसिटी को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का नया विकल्प मिल गया है। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के पास ब्रिटिश लॉरिएट स्कूल (बीएलएस) की शुरुआत हो चुकी है। यह स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल करिकुलम के तहत विशेष रूप से प्रारंभिक वर्षों और प्राइमरी शिक्षा के लिए समर्पित है। उद्घाटन अवसर पर स्कूल परिसर में श्रीसुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया।

Advertisement

बीएलएस, रयात बाहरा ग्रुप का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे भविष्य में कक्षा 12 तक विस्तारित करने की योजना है। समूह के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने बताया कि कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम अपनी 160 वर्षों की विरासत, कठोर शैक्षणिक मानकों और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। बीएलएस इसी सिद्धांत पर आधारित एक समग्र, अनुभवात्मक और जिज्ञासा-आधारित शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों की सक्रिय भागीदारी को केंद्र में रखते हुए उन्हें अपनी सीखने की प्रक्रिया में जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही कला, संगीत, खेल और कौशल-आधारित कार्यक्रमों जैसी सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को भी शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बीएलएस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिनमें वातानुकूलित कक्षाएं, इनडोर व आउटडोर खेल क्षेत्र, और सुरक्षित परिवहन सेवाएं शामिल हैं। कैम्ब्रिज-प्रशिक्षित अनुभवी शिक्षक प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार शिक्षा प्रदान करेंगे। स्कूल की डायरेक्टर रमनजीत घुम्मन ने कहा कि बीएलएस का उद्देश्य बच्चों के लिए सीखने को प्रेरित करने वाला वातावरण बनाना है।

Advertisement
×