आवाजाही के लिए खुला घग्घर नदी पर बना पुल
लोगों के लिए आसान हुआ आना-जाना, जाम से मिलेगी मुक्तिपंचकूला, 17 मार्च (हप्र) सेक्टर 25/26 और सेक्टर 20/21 के बीच घग्घर नदी पर बना पुल सोमवार को ट्रायल बेस पर आवाजाही के लिए खोल दिया गया जिससे पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर्स में आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। पुल खुलने के कारण आवाजाही करने वालों के लिए 6-7 किलोमीटर का रास्ता कम होगा।
इस पुल के खुल जाने से पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा बरवाला रामगढ़ की तरफ से आने जाने वाले लोगों को भी एक बड़ी सुविधा मिल जाएगी। उन लोगों के लिए यह पुल एक शॉर्टकट का काम करेगा। जिनको पंचकूला के अंदरूनी सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ की ओर आना जाना होता है। यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को कनेक्ट करने वाले रिंग रोड पीआर 7 का हिस्सा है। लोगों को जीरकपुर, राजपुरा , पटियाला, मोहाली और इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ ही घग्घर नदी पर पहले बने 2 पुलों पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
हालांकि इस पुल को फिलहाल कुछ दिन के ट्रायल के लिए खोला गया है। पंचकूला के घग्घर पार के सेक्टर्स को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है, जबकि इससे पहले माजरी चौक के नजदीक और सेक्टर 23/24 से सेक्टर 3/21 को जोड़ने वाले घग्घर नदी पर बने दो पुल और भी हैं। इसके निर्माण कार्य का उद्घाटन सितंबर 2020 में किया गया था और यह करीब 50 करोड़ की लागत से बना है। इस पुल को बनाने में पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का योगदान है।
