ब्रिक्स अर्बन फ्यूचर फोरम 2025 : चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत बबला रूस में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
BRICS Forum रूस की राजधानी मॉस्को में 17-18 सितंबर को होने वाले ब्रिक्स अर्बन फ्यूचर फोरम 2025 में भारत की ओर से चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला हिस्सा लेंगी। उन्हें भारत सरकार के गृह मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी भी मिल चुकी है। खास बात यह है कि वे इस मंच पर भारत से शामिल होने वाली एकमात्र मेयर होंगी।
इस अंतर्राष्ट्रीय फोरम में 30 देशों से आए 15,000 से अधिक प्रतिभागी और 300 से ज्यादा वक्ता जुटेंगे। इसमें दुनिया के बड़े शहरों के मेयर, कारोबारी नेता और विशेषज्ञ मेगासिटीज़ के लिए टिकाऊ और तकनीकी समाधान तलाशेंगे। स्मार्ट सिटी कॉन्सेप्ट और क्लाउड टेक्नोलॉजी के जरिए शहरी जीवन की गुणवत्ता और कारोबारी ढांचे को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।
मेयर बबला को इस फोरम में कीनोट स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वे ‘टेक्नोलॉजिकल फ्रेमवर्क ऑफ द सिटी-द स्पेस ऑफ द फ्यूचर’ विषय पर अपनी बात रखेंगी और चंडीगढ़ की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं को साझा करेंगी।
इस मंच पर उनके साथ मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन, रियो डी जेनेरो के मेयर एडुआर्डो दा कोस्टा पेस, चीन के सुज़ोउ शहर के मेयर वू किंगवेन और ग्रीस के पूर्व वित्त मंत्री यानिस वरूफाकिस भी मौजूद रहेंगे।