दुकान के ताले तोड़ लाखों के मोबाइल व नकदी चोरी
जीरकपुर, 3 जून (हप्र)
सोमवार रात को वीआईपी रोड स्थित मोबाइल फोन की मशहूर दुकान फोन जोन में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा व लाखों रुपये के मोबाइल फोन व नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे इलाके में पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। फिर चोरों ने काउंटर से कई मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली। इस घटना से दुकान मालिकों व कारोबारियों में अपने कारोबार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। यह पहली बार नहीं है कि इलाके में इस तरह की वारदात हुई है, जिससे कारोबारियों व निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
यह जानकारी देते हुए दुकान मालिक हरदीप जिंदल ने बताया कि उनकी वीआईपी रोड पर मोबाइल व मनी ट्रांसफर की दुकान है। सोमवार रात को वह साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। अगली सुबह उन्हें अपने पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान खुली हुई है। पीडि़त के अनुसार जब वह अपने घर से दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। चेक करने पर पाया कि दुकान से विभिन्न कंपनियों के लाखों रुपये के मोबाइल फोन गायब थे और 2 लाख रुपये नकद भी गायब थे।
चोरी के संबंध में जीरकपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। वहीं जीरकपुर पुलिस स्टेशन के प्रमुख इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने कहा कि वह जल्द ही चोरी की घटना का पता लगा लेंगे।