ब्रह्माकुमारीज का सेक्टर 1 में नया सेंटर
अम्बाला शहर, 16 जून (हप्र) ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय जग्गी कॉलोनी ने अपना दूसरा सेंटर सेक्टर 1 में जन सामन्य को किया समर्पित किया है। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय अम्बाला शहर की मुख्य संचालिका बीके दिव्या एवं बीके मीरा पिछले 25 वर्षों से जन सामान्य के जीवन उत्थान के लिए सेवा कर रही हैं।मंख्य संचालिका ने बताया कि सुप्रीम लाइट हाउस सेंटर के नाम से जग्गी कॉलोनी फेज-2 में रोजाना जीवन जीने की कला सिखाई जाती है और अभी तक 300 से भी अधिक परिवारों ने यहां से ज्ञान लेकर अपने जीवन में उन बातों का लाभ उठाया है। संचालिकाओं के अनुसार सभी तरह की सेवाएं यहां पर नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं ।
सेवाओं के विस्तार एवं समाज में बढ़ती कुरीतियों को देखते हुए सेंटर की बहनों ने सेवाधारियों के साथ मिलकर सेक्टर 1 में राजयोग मेडिएशन केंद्र की शुरुआत की। पर्यावरण की तरफ जागरूकता फै लाने के उद्देश्य से सेवाधारियों ने सेक्टर 1 के प्रत्येक घर में जाकर एक-2 पौधा भेंट किया और सभी को मैडिटेशन कोर्स का निमंत्रण दिया।