ब्रह्मकुमारी दीदियों को किया सम्मानित
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र)
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वार्ड नंबर 22 में सेक्टर 33 स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में एक श्रद्धामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने उतरा दीदी एवं नेहा दीदी को शॉल एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उतरा दीदी ने कहा कि यह पहली बार है कि आश्रम में आकर हमें इस प्रकार से सम्मानित किया गया है। यह हमारे लिए बहुत गर्व और आत्मिक प्रसन्नता का विषय है। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि संत समाज को पूर्ण मान-सम्मान दिया जाए, क्योंकि वे समाज को सही दिशा प्रदान करने वाले पथप्रदर्शक हैं। उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शन से समाज में संतुलन और सद्भाव बना रहता है। भाजपा ऐसे संतों और गुरुओं के योगदान को नमन करती है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार राणा, जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक, जिला महामंत्री एलडी शर्मा तथा मंडल अध्यक्ष ऋचा वर्मा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।