मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ब्रह्माकुमारी मिशन ने बलटाना में बुजुर्गों को किया सम्मानित

बलटाना स्थित पार्वती एनक्लेव के ब्रह्माकुमारी मिशन आश्रम में रविवार को बुजुर्गों को समर्पित एक प्रेरक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने समाज में बुजुर्गों की भूमिका, उनके अनुभव और परिवारों...
ब्रह्माकुमारी मिशन आश्रम बलटाना में सम्मानित किए गए वरिष्ठ नागरिक। -हप्र
Advertisement
बलटाना स्थित पार्वती एनक्लेव के ब्रह्माकुमारी मिशन आश्रम में रविवार को बुजुर्गों को समर्पित एक प्रेरक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने समाज में बुजुर्गों की भूमिका, उनके अनुभव और परिवारों में उनकी सदैव आवश्यक उपस्थिति को नई रोशनी में सामने रखा।

समारोह में पंजाब रीजन सेवा प्रभाग की प्रमुख नीति दीदी ने कहा कि परिवार की मजबूती बुजुर्गों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही बनती है। उन्होंने बच्चों में संस्कार और बुजुर्गों के प्रति स्नेह विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी मिशन सामाजिक सौहार्द और नैतिक मूल्यों के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।

Advertisement

कार्यक्रम की एक खास प्रस्तुति चंडीगढ़ के वरिष्ठ थियेटर कलाकार सुमित सेठी की रही, जिन्होंने मां पर अपनी भावपूर्ण कविता सुनाई और रामलीला में राम की भूमिका निभाने के अनुभव साझा किए। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।

केंद्र प्रमुख सुमन दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी मिशन देशभर में बुजुर्गों के सम्मान और सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला चला रहा है और बलटाना का यह आयोजन उसी राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है। समारोह के अंत में वरिष्ठजनों और श्रद्धालुओं ने ब्रह्मभोज में हिस्सा लिया।

 

 

Advertisement
Show comments