ब्रह्माकुमारी मिशन ने बलटाना में बुजुर्गों को किया सम्मानित
समारोह में पंजाब रीजन सेवा प्रभाग की प्रमुख नीति दीदी ने कहा कि परिवार की मजबूती बुजुर्गों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही बनती है। उन्होंने बच्चों में संस्कार और बुजुर्गों के प्रति स्नेह विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी मिशन सामाजिक सौहार्द और नैतिक मूल्यों के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम की एक खास प्रस्तुति चंडीगढ़ के वरिष्ठ थियेटर कलाकार सुमित सेठी की रही, जिन्होंने मां पर अपनी भावपूर्ण कविता सुनाई और रामलीला में राम की भूमिका निभाने के अनुभव साझा किए। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।
केंद्र प्रमुख सुमन दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी मिशन देशभर में बुजुर्गों के सम्मान और सहयोग से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला चला रहा है और बलटाना का यह आयोजन उसी राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है। समारोह के अंत में वरिष्ठजनों और श्रद्धालुओं ने ब्रह्मभोज में हिस्सा लिया।
