आस्था अपार्टमेंट्स में हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू हुआ बोरवेल का कार्य
जीरकपुर, 3 जुलाई (हप्र) आस्था अपार्टमेंट्स के निवासियों के लिए राहत की खबर है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 17 फरवरी, 2025 को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में डेराबस्सी के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने यहां बोरवेल की खुदाई का...
Advertisement
जीरकपुर, 3 जुलाई (हप्र)
आस्था अपार्टमेंट्स के निवासियों के लिए राहत की खबर है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 17 फरवरी, 2025 को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में डेराबस्सी के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने यहां बोरवेल की खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया है। यह बहुप्रतीक्षित कार्रवाई उन सैकड़ों परिवारों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है जो बीते कई महीनों से पीने के साफ पानी की किल्लत से जूझ रहे थे।
Advertisement
पानी की समस्या को लेकर लोगों में काफी समय से नाराजग़ी थी और अंतत: न्यायिक हस्तक्षेप के बाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने के
निर्देश दिए थे।
Advertisement