एमसीएम में ‘राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’ पर पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की पुस्तकालय समिति ने राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह दिवस भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक माने जाने वाले डॉ. एस. आर. रंगनाथन की जयंती पर मनाया जाता है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य ज्ञान, अनुसंधान और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने में पुस्तकालयों की अमूल्य भूमिका का उत्सव मनाना है। पुस्तकों के इस संग्रह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विविध विषयों पर उपलब्ध ज्ञान-संसाधनों से जुड़ऩे का अवसर प्रदान किया। उद्घाटन दिवस पर विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों की पुस्तकों का अवलोकन व क्रय किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नीना शर्मा ने इस विशेष अवसर पर कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्थान का ह्रदय होता है और यह प्रदर्शनी डॉ. रंगनाथन के उस दृष्टिकोण को समर्पित है, जिसमें वह ज्ञान को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तकालय केवल पुस्तकों के भंडार नहीं हैं, बल्कि ऐसे प्रेरणादायी स्थल हैं जो सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं, आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और आजीवन पठन के प्रति प्रेम को पोषित करते हैं।