Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हैदराबाद से मोहाली पहुंची इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

फ्लाइट के टॉयलेट में चैकिंग के दौरान मिला धमकी भरा टिश्यू पेपर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 7 जुलाई (हप्र)

शहीद भगत सिंह इंटरनेशन एयरपोर्ट मोहाली में हैदराबाद से आई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी भरा टिश्यू पेपर मिला। इस पेपर के मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई। यह पत्र इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में पड़ा था। एक टिश्यू पेपर पर फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई थी।

Advertisement

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फ्लाइट के लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी। इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने एयरपोर्ट थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह के बयान पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 217, 351, 324(5) व अनलॉ फुट एक्ट व सेफ्टी ऑफ सिविल एविऐशन एक्ट की धरा 3(ए) व (2) के तहत मामला दर्ज किया है। एयरपोर्ट थाने के एसएचओ अजितेश कौशल ने मामले की पुष्टि की है।

Advertisement

उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। 5 जुलाई को हैदराबाद से मोहाली इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आई इंडिगो की फ्लाईट नंबर-6ई108 थी। वह एयरपोर्ट पर 11.58 पर लैंड हुई। पैसेंजर के उतरने के बाद एयरक्रॉफ्ट में कैबिन क्रू ने साफ-सफाई का काम शुरू किया था। धमकी भरे टिश्यू के मिलने की की सूचना तुंरत इंडिगो के इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड के सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह को दी गई। उन्होंने एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया और एयरक्रॉफ्ट की गंभीरता से चैकिंग की गई। हालांकि मौके पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-108 ने हैदराबाद एयरपोर्ट से सुबह 9.45 पर उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 5 क्र मैंबर, दो पायलट सहित कुल - यात्री मौजूद थे। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर फ्लाइट में सवार यात्रियों के बोर्डिंग पास की लिस्ट मांगी है। वहीं मोहाली एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उस दिन इंडिगो फ्लाइट से उतरे यात्रियों की पहचान के लिए एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।

Advertisement
×