ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला की नदी में बहते मिले मौली जागरां से लापता दो बच्चों के शव

परिजनों ने एक दिन पहले दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मृतक बच्चों की फाइल फोटो
Advertisement
पंचकूला, 27 मई (हप्र)

पंचकूला की घग्गर नदी में सेक्टर 23 के पास मंगलवार सुबह दो बच्चों के शव पानी में बहते मिले। मृतक बच्चों की पहचान अरमान और मोहम्मद शाद के रूप में हुई है जोकि मौली जागरां थाने के रायपुरखुर्द गांव के निवासी थे। बताया गया है कि मृतक सगे चाचा ताउ के बेटे थे। दोनों बच्चे सोमवार से लापता थे जिसकी मौली जागरां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला और पंचकूला के सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

परिजनों के अनुसार अरमान (15) और मोहम्मद शाद (13) सोमवार को दिन में अचानक लापता हो गए थे। तब परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मौली जागरां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा ने बताया कि परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और मौली जागरां पुलिस ने भी बच्चों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला पाया। उन्होंने बताया कि बच्चों के शव नदी में तैरते पाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक सगे चाचा ताउ के बेटे हैं।

जैसे ही बच्चों के शव मिलने की सूचना फैली, पूरे रायपुरखुर्द और आसपास के इलाके में मातम छा गया। दोनों बच्चों के घरों में कोहराम मच गया और परिजनो को रो रो कर बुरा हाल हो गया। पंचकूला पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीसीपी पंचकूला ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों की मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि बच्चे कैसे नदी में पहुंचे और किन परिस्थितियों में डूब गए।

 

चार दोस्त गए थे नदी में नहाने, दो डूबे

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अरमान और मोहम्मद शाद अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से बिना बताए नदी में नहाने के लिए गए थे। नदी के गहरे पानी में यह हादसा हो गया। सूत्रों ने बताया कि डर के मारे उनके दो दास्तों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। हालांकि दोस्तों ने उन्हें बचाने के लिए प्रयास किए लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण प्रयास सफल नहीं हो सका। इस घटना की जानकारी गांव में न होने के कारण परिजन बच्चों के लापता होने पर उन्हें ढूंढते रहे। सूत्रों का कहना है कि सोमवार देर रात मृतकों के दोस्तों ने दोनों के नदी में डूबने की बात घर पर बताई और मंगलवार सुबह दोनों के शव नदी में तैरते मिले।

 

 

 

 

Advertisement