Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिजियोथेरेपी दिवस पर पीजीआई में रक्तदान, अंगदान शिविर

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2025 पर पीजीआई चंडीगढ़ में ‘मिशन जीवन रेखा’ के तहत रक्तदान और अंगदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसका आयोजन नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी) ने खेल भारती चंडीगढ़ और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पीजीआई, चंडीगढ़ में आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करते मुख्य अतिथि सीआरपीएफ आईजी दिनेश उनियाल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2025 पर पीजीआई चंडीगढ़ में ‘मिशन जीवन रेखा’ के तहत रक्तदान और अंगदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसका आयोजन नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी) ने खेल भारती चंडीगढ़ और पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के सहयोग से किया। शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ उत्तरी-पश्चिम सेक्टर के आईजी दिनेश उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि जैसे सीआरपीएफ देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है, वैसे ही रक्तदान समाज की बड़ी सेवा है। उन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रो. रति राम, प्रो. सुचेत सचदेव और खेल भारती पंजाब के संयुक्त सचिव सुनील दत्त ने भी इस पहल को सराहा। एनबीएफ भारत और एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने कहा कि संगठन का मंत्र ‘राष्ट्र सेवा परमो धर्मः’ है। उन्होंने वीर जवानों को नमन किया और उत्तर भारत की बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। इस मौके पर रोटो (उत्तर) के सहयोग से अंगदान जागरूकता शिविर भी आयोजित करवाया गया । कैंप में सिमरन कौर, अंकुर, खालिद, गुंजन, ऋषभ ,दीक्षा , नंनदिनी, अनुभव, कौशल, प्रशांत, आरूषि, दृष्टि, खुशी, सात्विक, हरमन ,महक आदि पीजीआई चंडीगढ़ के कई डाक्टर, नर्सेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्र व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
×