रक्तदान है सबसे बड़ा महादान : संजय टंडन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग ने रविवार को सेक्टर-33 स्थित राजयोग भवन में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया।
इसका उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने किया। बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। टंडन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जो जीवन बचाने के साथ समाज में सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ाता है। यह न केवल ज़रूरतमंदों के लिए संजीवनी है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने कहा कि भारत में आज भी रक्त की कमी गंभीर समस्या है, जिसका समाधान जागरूकता से ही संभव है।
दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धांजलि देते हुए टंडन ने कहा कि उनका जीवन मानवता और सेवा को समर्पित रहा, जो समाज के लिए प्रेरणा है।