ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सदर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 मई (हप्र) : चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से...
चंडीगढ़ के सेक्टर 19 में रक्तदान शिविर में शिरकत करते भाजपा नेता संजय टंडन। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 मई (हप्र) : चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पूर्व महापौर और स्थानीय पार्षद व भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सदर बाज़ार के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, अध्यक्ष राकेश नीटा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली, मंडल महामंत्री डेज़ी महाजन, अमनदीप सिंह पाली सहित क्षेत्रीय दुकानदार उपस्थित रहे। संजय टंडन ने सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किये और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेनाओं ने मात्र 3 दिन में पाकिस्तान और उसकी सेना को घुटने पर ला दिया।

Advertisement

Advertisement