मनीमाजरा में रक्तदान शिविर आयोजित, मेयर ने किया शुभारंभ
मनीमाजरा, 14 मई (हप्र) : नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन की पहल पर गोबिंदपुरा सामुदायिक केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग भी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर में घायल जवानों के लिए रक्त एकत्रित करना था। वार्ड-6 की पार्षद और पूर्व मेयर सरबजीत कौर ने जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में देश का मान बढ़ाया, अब हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उनके लिए रक्तदान कर उनके जीवन की रक्षा करें। इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर जगतार जग्गा ने बताया कि करीब 60 लोग रक्तदान के लिए आए लेकिन इनमें से 45 लोग ही रक्तदान के लिए फिट पाए गए। शिविर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, जिला महामंत्री राजेश सिंगला, कैशियर प्रवीण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी रामेश्वर गिरी, राजेश चहल, अंतरजोत सिंह और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।