Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Blood Donation Camp : पंजाब आईएएस अधिकारियों की पहल, 201 यूनिट रक्त किया एकत्रित

पंजाब आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 11 मार्च

Blood Donation Camp : एक बूंद रक्त, अनगिनत जिंदगियों की आस! पंजाब आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे गंभीर मरीजों को नई जिंदगी मिलेगी।

Advertisement

यह शिविर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा प्रो. आर.आर. शर्मा (एचओडी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) के मार्गदर्शन में मिनी सचिवालय, सेक्टर-9, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। इसमें डॉ. संगीता कुमारी के नेतृत्व में पंजाब आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रक्तदाताओं की मानवता की मिसाल

इस शिविर में पंजाब के गृह सचिव, गुरकीरत किर्पाल सिंह, आईएएस, ने भी रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। रक्तदान के लिए आगे आए सभी स्वयंसेवी दाताओं को पीजीआईएमईआर ने हार्दिक धन्यवाद दिया।

जीवन बचाने की अनमोल पहल

संस्थान ने बताया कि एकत्रित रक्त और उसके घटक पीजीआईएमईआर में गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने में सहायक होंगे। यह रक्तदान अभियान न सिर्फ सेवा का प्रतीक है, बल्कि मानवता के प्रति एक अहम जिम्मेदारी भी दर्शाता है।

Advertisement
×