कालका में रक्तदान शिविर, मनवीर गिल ने की शिरकत
कालका (पंचकूला), 24 मई (हप्र)कालका-पिंजौर टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कालका में शनिवार को रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप...
Advertisement
कालका (पंचकूला), 24 मई (हप्र)कालका-पिंजौर टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कालका में शनिवार को रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल ने शिरकत की। उन्होंने शिविर स्थल पर पहुंचकर रक्तदाताओं से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर गिल ने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि यह मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। एक यूनिट रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है। शिविर में पारस अस्पताल पंचकूला की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, ईसीजी जैसी जरूरी जांचें की गईं। साथ ही रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।
Advertisement
Advertisement