रक्तदान शिविर आज से
चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एआरडी) 2025 ने एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह रक्तदान शिविर 29 और 30 अप्रैल को ब्लड डोनेशन सेंटर, पीजीआईएमईआर में सुबह 9 से रात 8 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने इसे ‘रक्त की एक बूंद, प्रेम की एक श्रद्धांजलि’ शीर्षक दिया है, जो इस पहल के गहरे मानवीय संदेश को दर्शाता है। एआरडी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान, संवेदना और समर्थन का प्रतीक है। इस पहल के माध्यम से संस्थान पीड़ित परिवारों के प्रति अपने प्रेम और साहस का संदेश देना चाहता है।