Blood Donation Camp: मुल्लांपुर गरीबदास में रक्तदान और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 27 अक्तूबर को
Blood Donation Camp: सेवा और मानवता के संदेश को साकार करने के उद्देश्य से विश्व मानव रूहानी केंद्र, शाखा-मुल्लांपुर गरीबदास में 27 अक्तूबर 2025 (सोमवार) को रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन केंद्र की प्रेरणा से चल रही जनसेवा की उस श्रृंखला का हिस्सा है, जो वर्षों से जरूरतमंदों की मदद और समाज में करुणा का संदेश फैला रही है।
कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ की रक्तकोष टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जबकि शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक चिकित्सा निरीक्षण शिविर चलेगा। इसमें अनुभवी चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे और नि:शुल्क दवाइयां प्रदान करेंगे।
संस्था की महासचिव हरजीत कौर ने बताया कि विश्व मानव रूहानी केंद्र 2005 से शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एक परोपकारी संस्था है, जो पंजीकरण अधिनियम 1860 और हरियाणा सोसायटी पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत है। इसका मुख्यालय नवांनगर, जिला पंचकूला (हरियाणा) में है और देशभर में इसकी करीब 255 शाखाएं कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि संस्था के सभी कार्य आध्यात्मिक प्रमुख संत बलजीत सिंह जी की प्रेरणा से संचालित हैं और इनका उद्देश्य समाज में सहयोग, करुणा और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना है।