सेंट मेरीज स्कूल में रक्तदान शिविर
सेंट मेरीज स्कूल सेक्टर 46 बी में शनिवार को पीजीआई एमईआर की ओर से स्माइल फार ऐवर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अजय गुप्ता (स्माइल फार ऐवर के फाउंडर), अनिल सिक्का (सदस्य) तथा माडर्नवेज सेक्टर...
Advertisement
सेंट मेरीज स्कूल सेक्टर 46 बी में शनिवार को पीजीआई एमईआर की ओर से स्माइल फार ऐवर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अजय गुप्ता (स्माइल फार ऐवर के फाउंडर), अनिल सिक्का (सदस्य) तथा माडर्नवेज सेक्टर 29 के प्रधानाचार्य गिरीश सचदेवा उपस्थित थे। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था । इसमें स्कूल स्टाफ के सदस्यों और अभिभावकों ने रक्तदान करके इसे सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। इसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया। स्कूल के चेयरमैन फादर अजी.के.चाको तथा प्रधानाचार्या नेहा कश्यप ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए लोगों की सराहना की।
Advertisement
Advertisement