मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीजी गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ ने ब्रह्माकुमारीज़ ग्लोबल पीस हाउस के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 74 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे पीजीआईएमईआर ब्लड बैंक के भंडार में महत्वपूर्ण योगदान...
Advertisement

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ ने ब्रह्माकुमारीज़ ग्लोबल पीस हाउस के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 74 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे पीजीआईएमईआर ब्लड बैंक के भंडार में महत्वपूर्ण योगदान मिला। दान प्रक्रिया प्रमाणित चिकित्सा पेशेवरों की कड़ी निगरानी में संपन्न हुई, जिसमें पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सभी सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया। रक्तदाताओं को उनके नेक योगदान के लिए आभार स्वरूप जलपान, मग और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. जे.के. सहगल ने ज़ोर देकर कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है और छात्र समाज सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं। डॉ. परमजीत सिंह ने सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को उनकी सक्रिय भागीदारी और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

Advertisement
Advertisement