गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में रक्तदान शिविर
सेक्टर-12 पीजीआई स्थित गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में शुक्रवार को सरब हिंद बाबा लखी शाह वंजारा सेवा सोसाइटी, चंडीगढ़ की ओर से 16वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, क्योंकि यह किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में सहायक होता है। उन्होंने आयोजन के लिए सोसाइटी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह को साधुवाद दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक समिति के सदस्य और हरिशंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित करते हैं और युवाओं को मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।