ब्रह्माकुमारी संगम धाम में रक्तदान शिविर, 43 लोगों ने किया रक्तदान
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संगम धाम बलटाना में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दीदी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि और विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया। शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजन रिखी, जिन्हें देश में सबसे अधिक बार रक्तदान करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल दान ही नहीं, बल्कि जीवन बचाने का पुण्य कार्य है और हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।
शिविर में 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें प्रसिद्ध गायक राजन शेर गिल और ब्रह्माकुमारी रीना बहन भी शामिल रहे। दोनों ने खुद रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी। कॉलोनी के प्रधान बलदेव सिंह ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए युवाओं को मानव सेवा की राह पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
केंद्र की प्रभारी सुमन दीदी ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ी मानव सेवा माना गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा 25 अगस्त तक सभी केंद्रों पर इसी प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें।