मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के ‘स्वामित्व’ वाले क्लब के बाहर धमाका

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 नवंबर (हप्र) चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास मंगलवार तड़के हुए दो धमाकों से दहशत फैल गई। सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर...
विस्फोट के समय का सीसीटीवी फुटेज से लिया गया चित्र।
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 नवंबर (हप्र)

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास मंगलवार तड़के हुए दो धमाकों से दहशत फैल गई। सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने ऑपरेशन सैल, क्राइम ब्रांच, डिस्टि्रक्ट सैल और अन्य थाना पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जूट की रस्सी से बनाए गए बम से धमाके किये गये। पुलिस यह मानकर चल रही है कि देसी बम (सुतली बम) फोड़े गए हैं। वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं।

Advertisement

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। तड़के 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बम नुमा चीज फेंकी। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की। पहले उन्होंने सेविले बार एंड लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद वे डेयोरा क्लब के बाहर बम फेंकने पहुंचे। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है। इन धमाकों के पीछे नाइट क्लब मालिकों में दहशत फैलाकर उगाही करने का एंगल होने की आशंका भी जताई जा रही है। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement
Show comments