मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कचरे से जलायी आग में हुआ ब्लास्ट, बच्चे झुलसे, 3 गंभीर

पंचकूला, 4 जनवरी (हप्र) ठंड से राहत लेने के लिए जलाई गई आग ने पंचकूला के अभयपुर गांव में 5 बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। आग में अचानक से ब्लास्ट हुआ और बच्चे झुलस गए। उन्हें उपचार...
पंचकूला के अभयपुर गांव में शनिवार को आग में झुलसे बच्चे सामान्य अस्पताल में उपचार के दौरान। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 4 जनवरी (हप्र)

ठंड से राहत लेने के लिए जलाई गई आग ने पंचकूला के अभयपुर गांव में 5 बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। आग में अचानक से ब्लास्ट हुआ और बच्चे झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में बच्चों के पिता मोहम्मद अकबर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे ठंड से बचने के लिए बच्चों ने घर के बाहर कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया था। बच्चों ने जैसे ही आग जलाई, थोड़ी ही देर में तेज धमाका हुआ।

Advertisement

धमाका इतना जोरदार था कि उसमें 5 बच्चे झुलस गए, उनमेें से तीन बच्चों सबरीना (8 साल), सलीम (7 साल), और शाहिदा (5 साल) ज्यादा झुलस गए है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है, दो बच्चों को छुट्टी दी गई है। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर गए।

ब्लास्ट के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि कूड़े में कोई ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हो सकता है, जैसे कि पेट्रोल या गैस का डिब्बा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ब्लास्ट कैसे हुआ। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और ऐसे खतरनाक कचरे को इकट्ठा करने पर रोक लगाई जाए। पिता मोहम्मद अकबर ने कहा, 'हम गरीब लोग हैं। हमारे बच्चे ठंड से बचने के लिए आग जला रहे थे। हमें नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा।'

Advertisement
Show comments