संकल्प पत्र तक सिमटा भाजपा का वादा : पवन बंसल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व सांसद व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने रेलवे स्टेशन को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा के राज में शायद ही कोई ऐसा प्रोजेक्ट है जो समय सीमा में सिरे चढ़ा हो और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट भी कोई अपवाद नहीं है। 10 सालों में रेलवे स्टेशन का सिर्फ 60% काम ही हो पाया है, जिसकी वजह से 10 अप्रैल की डेडलाइन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन जानकारों का कहना है ये डेडलाईन भी पूरी नहीं हो पाएगी। रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का खाका कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रोजेक्ट शुरू करने में ही सालों लगा दिए, ताकि यह प्रोजेक्ट लेट हो जाये। पवन बंसल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की समयसीमा सिर्फ संकल्प पत्र तक ही सीमित रही है, रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रिब्यून फ्लाईओवर को 15 महीने में पूरा करने का वादा था, जो अभी तक शुरु भी नहीं हुआ। इसी तरह डड्डूमाजरा में कूड़े के पहाड़ को दिसंबर 2020 तक खत्म करना था, लेकिन उसका काम भी 2024 में शुरु हुआ है।
बंसल ने कहा कि कांग्रेस के समय में पूरे देश के 100 शहरों से चंडीगढ़ सीधे जुड़ गया था, 10 नई ट्रेनें शहर को मिली थी, लेकिन भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ एक वंदे भारत को छोड़ कोई ट्रेन शुरु नहीं हुई। हमारे समय में सिग्नल फैक्ट्री लगाने का भी प्रावधान था, जिससे लगभग 2500 युवाओं को रोज़गार मिलना था, लेकिन इसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।