कारगिल विजय दिवस पर भाजपा करेगी वीर सेनानियों का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा मंगलवार को पार्टी कार्यालय ‘कमलम’ सेक्टर 33 में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय...
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा मंगलवार को पार्टी कार्यालय ‘कमलम’ सेक्टर 33 में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी वीर सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से घर-घर जाकर सम्मान करने के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल स्तर के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा सहित विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इस अभियान का उद्देश्य उन वीर योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया।
Advertisement
Advertisement
×