मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवा पखवाड़ा को पर्व की तरह मनाएगी भाजपा, जिला स्तरीय कार्यशाला में रूपरेखा तैयार

भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पंचकूला में सेवा पखवारा की तैयारियों को लेकर पार्टी मुख्यालय पंचकमल में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन...
पंचकूला में सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर भाजपा पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल व मेयर कुलभूषण गोयल।-हप्र
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पंचकूला में सेवा पखवारा की तैयारियों को लेकर पार्टी मुख्यालय पंचकमल में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, नगर महापौर एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश सहसंयोजक कुलभूषण गोयल, वरिष्ठ नेता एवं सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक श्यामलाल बंसल सहित जिला पदाधिकारी, पार्षद, मंडलों के अध्यक्ष, संयोजक एवं महामंत्री भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि मानवता के कार्य ही हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला एवं मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर एवं फ्री स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाए जायेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Advertisement

अजय मित्तल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से विशेष फ्री हेल्थ चेकअप शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा दो से पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ आयोजित करेगी। आत्मनिर्भर भारत थीम पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए शहर में मेले का भी आयोजन होगा एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रदर्शनी लगायी जाएगी। मित्तल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा आगामी 11 से 13 सितम्बर के मध्य मंडल स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन करेगी।

Advertisement
Show comments