शहीदों के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
भाजपा की ओर से पंचकूला विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व जिला अध्यक्ष अजय मित्तल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह चौक (सेक्टर10 ,11, 14 व 15 चौक) से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई और समापन शहीद अनुज राजपूत चौक पर शहीद अनुज राजपूत को माल्यार्पण के साथ हुई।
यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम व शहीदों को याद करते हुए बड़े जोश के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर पंचकूला विधानसभा में रहने वाले शहीद परिवारों को शौर्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया, जिनमें शहीद कैप्टन हरविन्द्र सिंह, शहीद मेजर संदीप शांकला, शहीद विजय पाल (डिप्टी कमांडेंट), शहीद रमेश कुमार, शहीद मेजर अनुज राजपूत, शहीद कैप्टन रोहित कौशल, शहीद सूबेदार बुद्ध सिंह, शहीद मेजर संदीप सागर एवं शहीद नवीन वत्स के परिजनों सहित अन्य शहीद परिवार शामिल थे।
इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने विचार रखे। यात्रा में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता बंतो कटारिया, ओमप्रकाश देवीनगर, विशाल सेठ, रंजीता मेहता, यात्रा के संयोजक नरेंद्र लुबाना, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।