मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा ने प्रशासक के दरबार में रखीं शहर की परेशानियांए सुरक्षा से लेकर मकान नीति तक उठाए सवाल

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है, हाउसिंग बोर्ड के मकान जर्जर हो रहे हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट आज भी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। इन तमाम मुद्दों को लेकर बुधवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक...
Advertisement
शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है, हाउसिंग बोर्ड के मकान जर्जर हो रहे हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट आज भी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। इन तमाम मुद्दों को लेकर बुधवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मिला और लोगों की व्यावहारिक दिक्कतों को उनके सामने बेबाकी से रखा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा व्यवस्था, लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड में बदलने, हाउसिंग बोर्ड के मकानों में मरम्मत, और स्वामित्व अधिकार से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उनके साथ सांसद अतुल गर्ग और संगठन महामंत्री मंथरी श्रीनिवासुलु भी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रतिनिधियों ने कहा कि लोगों को बढ़ते शुल्क, कागजी जटिलताओं और पेयजल संकट जैसी समस्याओं से रोज जूझना पड़ता है। सरकारी स्कूलों की गिरती गुणवत्ता और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दुर्दशा भी चर्चा का हिस्सा रही।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को दिया भरोसा

प्रशासक कटारिया ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिया कि प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा और जीवनस्तर में सुधार सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मल्होत्रा ने दो टूक कहा कि भाजपा प्रशासन से सहयोग करते हुए जनहित के मुद्दों को लगातार उठाती रहेगी। उनका लक्ष्य चंडीगढ़ को एक आदर्श और सर्वसुविधायुक्त शहर के रूप में विकसित करना है।

 

Advertisement