ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा नेता संजय टंडन ने रक्तदानियों को किया सम्मानित

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 मई (हप्र)जम्मू कश्मीर के पहलगांव में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को सेक्टर-22 स्थित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य...
रक्तदान शिविर में शिरकत करते भाजपा नेता संजय टंडन। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 मई (हप्र)जम्मू कश्मीर के पहलगांव में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को सेक्टर-22 स्थित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले दानी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय टंडन ने रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती। हम सभी को वर्ष में एक बार तो स्वयं का रक्त दान करना चाहिए ताकि अस्पतालों में खून की कमी न रहे ।

3003 मासिक राशन किट का हुआ वितरण

Advertisement

बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गए विधवा मासिक राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली 58 विधवा महिलाओं को मासिक राशन उपलब्ध करवाया। इस किट में पूरे घर का सभी प्रकार का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब विधवाओं के घरों का चूल्हा जलता रहे और उस पर आश्रित सदस्य भरपेट पौष्टिक आहार प्राप्त कर सके। संस्था के चेयरमैन संजय टंडन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्व. श्री बलराम जी दास टंडन की स्मृति में इस योजना को शुरू किया था जिसके अंतर्गत अभी तक प्रति माह 3003 मासिक राशन वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था इसके अलावा अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम रक्तदान, संगोष्ठियां, जागरूकता शिविर, नि:शुल्क मेडिकल कैंप आदि लगा कर लोगों की भलाई के लिए दिन रात लगी हुई है।

Advertisement