भाजपा नेता संजय टंडन ने भी किया योग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जून (हप्र)
तुषार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सुखना झील पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से उसमे भाग लिया। इस अवसर पर आचार्य मनीष को दैनिक स्वास्थ्य के लिए शक्तिशाली योग आसनों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते देखना प्रेरणादायक था। इस अवसर पर भारत के फिटनेस आइकन और 80 वर्षीय एथलीट त्रिपत सिंह जी भी शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति ने वास्तव में योग की शाश्वत भावना को मूर्त रूप दिया।
इस मौके टंडन ने कहा कि वैसे तो हम सभी जानते हैं कि योग हमारे देश की एक प्राचीन प्रथा है जिसके द्वारा हमारे ऋषि मुनियों ने मानव को विभिन्न बीमारियों से बचने का सन्देश दिया। इसे अंतराष्टीय स्तर पर यदि किसी ने ख्याति दिलवाई तो वो हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने इसके महत्त्व को भांपते हुए पूरे विश्व में इस ज्ञान को फैलाने का बीड़ा उठाया और इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का संकल्प लिया । हर बार इस दिवस के अवसर पर एक थीम तय किया जाता है जिसका संकल्प सभी लोग सामूहिक तौर पर लेते हैं द्ध इस बार का थीम है "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे योग के महत्व को समझे और अपने आस पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करें ।
फोटो-सुखना लेक पर योग करते भाजपा नेता संजय टंडन। हप्र