चंडीगढ़ में BJP भी प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ, मेयर सहित सभी भाजपा पार्षद दे सकते हैं इस्तीफा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 अप्रैल (हप्र)
Chandigarh News: चंडीगढ़ में टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज भाजपा के मेयर और पार्षदों के सामूहिक त्यागपत्र की चर्चा ने शहर की राजनीति को गरम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में बीजेपी के सभी निर्वाचित पार्षद इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जाता है कि प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में कोई सुनवाई न होने के चलते नाराज पार्षद अब सामूहिक इस्तीफे पर विचार करने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में 1 अप्रैल 2025 से चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स और कलेक्टर रेट को तीन गुना बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां इस फैसले को लेकर विरोध जता रहीं हैं। इस समय चंडीगढ़ में बीजेपी का राज है यानि निगम में सत्ता है। लेकिन फिर भी प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में पार्षदों की कोई सुनवाई न होने से अब पार्षद सामूहिक इस्तीफे के बड़े फैसले के मूड में हैं और कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को सेक्टर-33 कमलम में बीजेपी नेताओं की मीटिंग भी हुई थी। जिसमें बीजेपी मेयर के साथ सारे पार्षद और पार्टी की प्रधान की मौजूदगी रही। साथ ही मीटिंग में पार्टी के और भी नेता मौजूद थे। इस मीटिंग में पार्षदों ने कहा कि, अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो हम लोगों को क्या जवाब देंगे।
चंडीगढ़ में डबल इंजन की सरकार फेल लक्की
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लकी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार चंडीगढ़ में पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की जनता पर टैक्स थोप जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसको लेकर प्रदर्शन करगी।